दिल्ली से ऋषिकेश (23/06/2025)

23 जुलाई को हम अपने दोस्तो के साथ साथ दिल्ली से हरिद्वार के लिए निकले और हरिद्वार से ऋषिकेश पहुंचे। नीचे इस के बारे मे विस्तृत जानकारी है।

दिल्ली मे

मेट्रो से isbt कश्मीरी गेट 10 बजे रात को बस पकडे हरिद्वार के लिए और 4 बजे सुबह हरिद्वार पहुचे। यहाँ पहुचने मे हमे बस का किराया 380 रुपये लगा।

हरिद्वार मे

हरिद्वार में सुबह 5 बजे हम हर की पाईडि मे नहाय और यहाँ से sitala माता मन्दिर मे जाकर पूजा किया। पूजा करने के बाद हरिद्वार की गलियो मे घुमा और जीवन का आनंद लिया। फ़िर हरिद्वार से हमने ऋषिकेश का बस सुबह 9 बजे पकडा।

ऋषिकेश मे

ऋषिकेश में हमने सुबह 10 बजे पहुचा जिसका किराया बस का 68 रुपये था। ऋषिकेश मे हमने गंगा जी को नमन करके बाबा नीलकंठ के दर्शन को 11 बजे निकला पर नीलकंठ बाबा का दर्शन हमे 1 बजे दोपहर को हुआ। दर्शन करके हमने 3 बजे तक नीचे आ गये थे और नीचे आ कर खाना खाया जो पर थाली 120 रुपये था। अब हम हरिद्वार से वापस दिल्ली आने की तैयरी कर रहे थे और हम 7 बजे शाम को बस दिल्ली के लिए पकडा जो 11 बजे रात को दिल्ली पहुचा दिया।

इस जनरी मे कुल खर्च

बस टिकट-760+73=833

खाना-500

टैक्सी-300

टोटल-833+500+300=1633

यहाँ जाकर हमने बड़ी मस्ती भी की और फोटो भी खिचा।

1 thought on “दिल्ली से ऋषिकेश (23/06/2025)”

Leave a Reply to Rohit Kumar Cancel reply